Amrapali Dubey ने भोजपुरी गाने पर निरहुआ संग किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो से भी खूब धमाल मचाते हैं. अब दोनों का एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) बेहतरीन अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. इन दोनों के इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'फुटानी के फाटक' (Futani Ke Fatak). हमेशा ही तरह दर्शकों को वीडियो में उनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आम्रपाली दुबे दुल्हन और  निरहुआ दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं. 'फुटानी के फाटक' के इस सॉन्ग को निरहुआ और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसके बोल संदीप साजन ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसमें संगीत दिया है.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) वैसे भी जब भी साथ आते है धमाल मच जाता है. अब तक दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. आम्रपाली दोनों की अगली फिल्म का नाम 'घर परिवार' है. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India