Amrapali Dubey ने बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर किया जोरदार डांस, खूब वायरल हो रहा Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इस वीडियो में बादशाह (Badshah) के सॉन्ग 'गेंदा फूल' (Genda Phool) पर जोरदार डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सबसे मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर डांस वीडियो के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.  एक्ट्रेस सभी नए गानों पर डांस वीडियो बनाकर फैन्स के बीच शेयर करती हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बादशाह (Badshah) के सॉन्ग 'गेंदा फूल' (Genda Phool) पर जोरदार डांस कर रही हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Dance Video) का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किसने शानदार एक्सप्रेशन के साथ 'गेंदा फूल' (Genda Phool) पर डांस कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आम्रपाली दुबे के इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि 'गेंदा फूल' सॉन्ग बादशाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस पर फिल्माया गया था. इस गाने का जलवा अभी भी कायम है.

बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जल्द ही हमें फिल्म 'घर परिवार' में दिखेंगी. फिल्म में एक बार फिर उनकी और निरहुआ की जोड़ी जमेगी. बता दें कि आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश