Bhojpuri Chhath Geet 2021: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की छठ गीत
नई दिल्ली:
भोजपुरी सितारे छठ के मौके पर (Chhath Song 2021) के मौके पर एक से एक बेहतरीन गाना दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं. अब आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का छठ गीत 'पहिले पहिले बानी कईले छठी मईया' खूब ध्यान खींच रहा है. गाने को कुछ दिन पहले ही भोजपुरी एचडी फिल्म यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये गाना इतना इमोशनल है कि इसे सुनते ही आंखों में आंसू आ जाएंगे. छठ के मौके पर यह भोजपुरी छठ गीत खूब धमाल मचा रहा है.
Featured Video Of The Day
Delhi Floods: अभी भी Danger Level के पार Yamuna | Weather Alert | Monsoon 2025 | Heavy Rain