Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, Video हुआ वायरल

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के नए भोजपुरी सॉन्ग 'लगा के वैसलीन' (Laga Ke Vaseline) ने धूम मचा दी है. इस गाने में खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के नए गाने का धमाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना हुआ रिलीज
'लगा के वैसलीन' गाने ने मचाई धूम
खूब देखा जा रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना' के पहले पार्ट में जहां 'लगाके फेयर लवली' ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्‍म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना 'लगा के वैसलीन' (Laga Ke Vaseline) भी बॉक्‍स ऑफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. वजह ये कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के ठमुके शानदार हैं. फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3'(Mehandi Laga Ke Rakhna 3) के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्‍पॉन्स से लगता है कि गाना 'लगा के वैसलीन' भोजपुरी ऑडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगा है.

नोरा फतेही को बैली डांसिंग में टक्कर देने आई ये लड़की, मलाइका अरोड़ा भी रह गईं हैरान, बोलीं- नशा है...देखें Video

देखें वीडियो:

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) स्‍टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में एक लाख 60 हजार से ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे पर फिल्‍माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.

Advertisement

कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस हुआ दर्ज, तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने केजरीवाल का पुराना पोस्ट शेयर कर साधा निशाना....

Advertisement

वहीं, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) का स्‍पेशल गाना 'लगा के वैसलीन' (Laga Ke Vaseline) को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचक महसूस कर रही हैं. हालांकि वे फिल्‍म में फुज फ्लेज नहीं हैं, लेकिन फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आयेगा और फिल्‍म भी. आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्‍टेप्‍स किये हैं. उनके साथ गाने में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)  और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की इस गाने में केमेस्‍ट्री भी एक हाइलाइट है.  बह‍रहाल अब देखना ये होगा कि यह गाना फिल्‍म के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है. 

Advertisement

ओले-ओले सॉन्ग पर अब तक का सबसे धमाकेदार डांस आया सामने, देखें वायरल Video

बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स  इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन -सर्वेश हैं. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking