आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो ने उनके फैन्स को हैरानी में डाल दिया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ ही आम्रपाली दुबे ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें वह निरहुआ दूल्हा बने हुए हैं और आम्रपाली दुल्हन, और रोमांटिक अंदाज में वीडियो बना रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा की इस सुपरहिट जोड़ी का यह अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है.
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारी पहली रील.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली पूरी तरह से सजी-धजी नजर आ रही हैं. फैन्स दोनों को जोड़ी नंबर वन बता जा रहे हैं. कुछ शानदार वीडिय बता रहे हैं तो कई उन्हें स्वीट कह रहा है. इस तरह वह एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.
वैसे भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्में कर रखी हैं. उनका जब भी कोई गाना एक साथ सोशल मीडिया पर आता है तो धूम मचा जाते हैं. इस वीडियो को समझा जा सकता है कि वह फैन्स के लिए कुछ धमाकेदार लाने वाले हैं क्योंकि जाहिर तौर पर यह किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म की शूटिंग का वीडियो है. देखना यह है कि आने वाले दिनों में दोनों क्या धमाका करते हैं.
एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले स्पॉट हुए : ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद