अक्षरा सिंह ने सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह सावन स्पेशल सॉन्ग सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही धूम मचाने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) लगातार अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच उनका नया गाना रिलीज हो गया है, जो इस सावन में रिलीज उनका कांवर गीत है. गाना है ' गौरा रानी की नौकरानी कभी हार नहीं सकती' (Gaura Rani Ki Naukrani Kabhi Har Nhi Sakti) जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. जबकि गाने को अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, अब तक इसे 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने में भोले भंडारी भगवन शिव की महिमा का बखान है, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. अक्षरा सिंह इस गाने के जरिये कह रही हैं कि जो लोग भी भगवन शिव की स्तुति पुरे तन मन धन से करते हैं, वो कभी हार नहीं सकते हैं. बाबा की कृपा सबों पर रहती है. बाबा सबका कल्याण करते हैं. इसलिए करोड़ों लोगों की आस्था किसी न किसी रूप में बाबा भोलेनाथ में है. 

बता दें कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने खुबसुरत आवाज में गाना 'गौरा रानी की नौकरानी कभी हार नहीं सकती' को रिकॉर्ड किया है. हर बार की तरह अक्षरा के गानों में इस बार भी लिरिक्स मनोज मतलबी का है. म्यूजिक अविनश झा घुंघरू जी का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं. डीओपी रवि राठोड़ और राजेश राठोड़ हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP