अक्षरा सिंह ने माधुरी दीक्षित के गाने 'साजन साजन' पर यूं दिया एक्सप्रेशन, बार-बार देखा जा रहा Video

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) उन सितारों में से हैं, जो अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस लगातार फैन्स के बीच अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'साजन साजन' (Saajan Saajan Song) सॉन्ग पर बेहतरीन एक्सप्रेशन से फैन्स का दिल जीत रही हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh Video) के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. उनके वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह के ड्रेस की बात करें तो इस दौरान लहंगा कैरी किया हुआ है और वो बहुत सुंदर दिख रही हैं. अक्षरा सिंह ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "मुझे यह गाना इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें मेरी फेवरेट माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हैं."

Advertisement

Advertisement

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने गानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. किसी भी खास मौके पर वो भोजपुरी दर्शकों के बीच नया गाना लेकर आती हैं. उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही में होली के मौके पर उनका नया गाना रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह कंट्रोवर्सी में भी खूब रहती हैं. उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब पसंद की जाती रही है. लेकिन दोनों के बीच विवाद के बाद अब ये साथ काम नहीं करते हैं. हालांकि, फैन्स को उम्मीद है कि दोनों दोबारा साथ आकर उनका मनोरंजन करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case