शोबिज की दुनिया को बॉलीवुड की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेज ने अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में जायरा खान और सना खान जैसी नामचीन अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. इसी क्रम में अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा का भी नाम जुड़ गया है. जी हां, भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ने का ऐलान कर दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इंडस्ट्री छोड़ अपनी अलग दुनिया बसा ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सहर ने बताया कि वे इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. शोबिज छोड़ने के बाद सहर ने फैसला किया है कि वे अल्लाह की इबादत करेंगी.
कई एक्ट्रेसेज एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं और उन्हें जब मनचाही कामयाबी और पहचान हासिल हो जाती है तो वे एक्टिंग क्विट कर देती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सहर अफशा ने भी ये कदम उठाया. सहर ने इस बारे में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी. वे लिखती हैं, "मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं. मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं.अल्लाह से तौबा करती हूं. अल्लाह से माफी की तलबगार हूं".
सहर आगे लिखती हैं, "मैं इत्तेफाक से इस इंडस्ट्री में आ गई थी. पर अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है. अगली जिंदगी अल्लाह के नाम होगी". एक्ट्रेस की मानें तो ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ अब वे सिर्फ अल्लाह के दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहती हैं. सहर से पहले सना खान ने भी शोबिज छोड़ने का ऐलान पोस्ट के जरिए किया था. सहर के पोस्ट पर सना खान ने खुशी जताई है. बता दें, सहर अफशा ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.