Bhojpuri ki Superhit Jodi: आम्रपाली और निरहुआ की केमेस्ट्री का यूट्यूब पर गदर, शिल्पी के गाने ने काटी कामयाबी की 'फसल'

Bhojpuri ki Superhit Jodi: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी रूपहले परदे पर सुपरहिट है. दोनों का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'बलुम के हिपिया' यूट्यूब पर खूब फैन्स का दिल जीत रहा है. शिल्पी राज के फसल फिल्म के इस गाने ने धूम मचा रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bhojpuri ki Superhit Jodi: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.दोनों का जब भी कोई गाना साथ में आता है तो वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुचर्चित फिल्म 'फसल' से रिलीज किया गया है. जिसके बोल हैं 'बलमु के हिपिया'. इस भोजपुरी फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने ने इंटनेट पर रिलीज के साथ ही गदर मचा दिया है और लोगों को यह गाना काफी पसंद भी आ रहा है. वैसे भी दर्शक निरहुआ और आम्रपाली के गानों को देखना और सुनना खूब पसंद करते है. इस भोजपुरी गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. (भोजपुरी गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट

भोजपुरी गाने 'बलमु के हिपिया' की शुरुआत में दोनों फिल्म देख रहे होते हैं और निरहुआ उठकर घर चले आते हैं और आम्रपाली भी उनके पीछे पीछे चली आती हैं इसके बाद आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ से कहती है कि  उड़ेला फर फर बहे पुरवइया...राजा जी के हिपिया  हीराउआ से हैपी लागे है. गाने में जहां दोनों एक समय देहाती लुक में नजर आते हैं तो वही दूसरे ही सीन में दोनों एक दम मॉर्डन अवतार में दिखाई देते हैं दोनों को के ऊपर देसी से लेकर वेस्टर्न लुक जंच रहा है.

शिल्पी राज ने गाया है आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना

वैसे भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जुगलबंदी फैन्स को खूब पसंद भी आती है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज 'बलमु के हिपिया' को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है और इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. इस भोजपुरी गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वैसे भी इन दिनों शिल्पी राज के गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी तैयार हो चुकी है. जिसकी वजह से लगातार उनके गाने यूट्यूब पर आते रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया