41 की उम्र में भी 21 की लड़कियों को टक्कर देती है मोनालिसा, इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे

Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी किसी स्टाइलिश और दमदार एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम मोनालिसा का आता है, जो 41 साल की उम्र में भी गजब की लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भोजपुरी की सुपरस्टार हैं मोनालिसा
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अंतरा बिस्वास यानी कि मोनालिसा को आज भला कौन नहीं जानता. न सिर्फ यूपी बिहार में बल्कि पूरे इंडिया में उन्हें पहचाना जाता है और उनके स्टाइलिश लुक को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. खासकर सोशल मीडिया पर 41 साल की हो चुकी ये एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे देखकर किसी के भी होश भी उड़ जाएंगे. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अंतरा बिस्वास यानी कि मोनालिसा की कुछ ऐसी तस्वीरें जिसमें वो गजब की खूबसूरत लगी हैं.

मोनालिसा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की, जिसमें वो सिल्वर कलर का क्रॉप टॉप और लो वेस्ट स्कर्ट पहनी नजर आ रही हैं. बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करके उन्होंने नो मेकअप लुक अपनाया और बेहद स्टाइलिश पोज उन्होंने इन तस्वीरों में दिए.

अंतरा बिस्वास यानी कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 5.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके लिए वह अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं मोनालिसा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. 21 अक्टूबर 1982 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में जन्मी मोनालिसा ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. यहां पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह के साथ शादी भी की थी.

Advertisement

मोनालिसा के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1999 में उड़िया फिल्म जय श्री राम से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 2005 में वह बॉलीवुड फिल्म ब्लैकमेल में भी नजर आईं. इसके अलावा वो भोजपुरी फिल्म तौबा तौबा, सरकार राज, पवन राजा, राजा बाबू, घरवाली बाहरवाली, जिद्दी आशिक जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

मोनालिसा की लव लाइफ की बात की जाए, तो सबसे पहले उनका नाम मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ जुड़ा था, हालांकि उनका रिलेशनशिप ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने एक शख्स से शादी की, लेकिन उनसे भी उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के दसवें सीजन में भाग लिया और यहां पर अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी.

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill