अंदर से ऐसा दिखता है बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस, देखें जिम से लेकर किचन तक की फोटो

Bigg Boss OTT 3 House Inside Photos: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के घर की इनसाइड फोटो आ गई है, जिसे देखकर आप थीम का अंदाजा लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर की इनसाइड फोटो आई सामने
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 House Inside Photo: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि नए कंटेस्टेंट के साथ होस्ट भी नए होने वाले हैं, जो कि हैं अनिल कपूर. फैंस को उनकी फिल्में जीतनी पसंद हैं. उतना ही फैंस उनके होस्ट करने के तरीके से भी वाकिफ हैं. हालांकि इस शो को होस्ट करना अनिल कपूर के लिए अलग होने वाला है. इसी बीच केवल होस्टिंग ही नहीं बल्कि घर भी अलग होने वाला है, जिसकी इनसाइड तस्वीर हम आपको दिखाने वाले हैं. 

सामने आई तस्वीर में एक बड़ा शीशा दिख रहा है, जिसमें घर की सजावट की एक झलक देखी जा सकती है. इस तस्वीर को देख थीम का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर सीजन की तरह बिग बॉस 13 में भी कुछ नया होने वाला है. 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के गार्डन एरिया की झलक सामने आ गई है, जो कि पिछले सीजन से अलग है. 

इसके अलावा स्विमिंग पूल एरिया, किचन एरिया, बेडरुम एरिया से लेकर जिम एरिया की झलक भी सामने आ गई है, जो कि किसी महल से कम नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग