बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट का नाम सुन इंटरनेट यूजर्स को याद आया सरोजनी मार्केट, बोले - कोई भी पहुंच जा रहा है

बिग बॉस ओटीटी की आज यानी कि 21 जून से शुरुआत होने वाली है. इस शो की इस कंटेस्टेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस ओटीटी आज हो रहा है शुरू
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत आज यानी कि 21 जून से हो रही है. इसमें एक से बढ़कर कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. फिलहाल जियो सिनेमा के पेज पर एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है. इसे देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि अभी तक किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि इस बार शो में किस किस तरह के कंटेस्टेंट आने वाले हैं. बिग बॉस ने जिनकी झलक दिखाई उनका नाम है अभी नहीं बताया गया है. वीडियो के साथ केवल एक हिंट दी गई है वो ये कि देसी छोरी लेकर आ रही है अपने तेवर बिग बॉस ओटीटी पर. कंटेस्टेंट की इस अनाउंसमेंट पर लोगों के तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, देख के खुशी हुई बस. एक ने लिखा, ऐसे बकवास करने से कुछ नहीं होता. वो बहुत ही इनोसेंट और डीसेंट लड़की है. ऐसे ही किसी को छपरी बोल देने से छपरी नहीं हो जाते.

अब एक तरफ लोग इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में दिखे तो वहीं एक तरफ कुछ ऐसे भी जो कमेंट करने में पीछे नहीं हट रह थे. एक ने लिखा, मनीषा रानी की तरह आग लगा देना बिग बॉस में. एक ने लिखा, चुन चुन लाए गए हैं इस बार कंटेस्टेंट. एक ने लिखा, क्या यार बिग बॉस ना हुआ सरोजनी मार्केट हो गया. कोई भी पहुंच जा रहा है. एक ने लिखा, ये लड़की जीत कर आएगी. एक ने लिखा, कुछ हो ना हो कॉन्फिडेंस तो है इसमें. एक ने लिखा, टीआरपी को लेकर कुछ भी कहना है इस बार.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India