'जिंदगी की महक' की एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल का बदला पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख बढ़ जाएंगी फैंस के दिल की धड़कनें

ज़ी टीवी के सात साल पुराने पॉपुलर सीरियल जिंदगी की महक की एक्ट्रेस समीक्षा जयसवाल का पूरा लुक बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं जिंदगी की महक एक्ट्रेस समीक्षा जयसवाल
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में खूबसूरत एक्ट्रेसेस की भरमार है. डेली सोप में बहू या फिर भोली भाली लड़की का किरदार निभा रही एक्ट्रेस को अगर रियल लाइफ में देखेंगे तो एक पल के लिए पहचान ही नहीं पाएंगे. आज जिस टेलीविजन एक्ट्रेस से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उन्हें देखकर भी एक पल के लिए आप हैरान हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं जिंदगी की महक की महक उर्फ समीक्षा जायसवाल है, जो टीवी पर तो शेफ की भूमिका में नजर आती थीं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस और स्टनिंग हैं.

इतने सालों में समीक्षा का लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं. सबसे पहले नजर डालते हैं समीक्षा के उस पहले वाले लुक पर जिसे फैंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

Advertisement

समीक्षा जायसवाल की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका जन्म 2 नवंबर 1995 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ और उन्होंने इंदौर के क्वींस कॉलेज से स्कूलिंग की, फिर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मल्टीमीडिया की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन करने के बाद समीक्षा जायसवाल ने कुछ समय के लिए थिएटर भी किया और कुछ स्ट्रगल के बाद उन्हें टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला.

Advertisement

Advertisement

सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं समीक्षा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 830k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह आए दिन अपनी खूबसूरत और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन - "जब कुछ इतना अच्छा निकले..."

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए