YRKKH: अक्षरा और अभीर को आएगी एक-दूसरे की याद, बेटे की मां के पास जाने की उम्मीद देख टूटेगा अभिमन्यु का दिल, आएगा नया ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. जहां अभीर अपनी मां अक्षरा को छोड़ पिता अभिमन्यु के पास रहने जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
YRKKH: अक्षरा को छोड़ अभिमन्यु के पास जाएगा बेटा अभीर
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब से अभिमन्यु और उसकी फैमिली को अभीर के बारे में पता चला है कि वह उनके परिवार का हिस्सा हैं तब से वह अभीर को अपने पास लाने का मौका ढूंढ रहे हैं. वहीं अक्षरा डरी हुई है कि उसका बेटा उनसे दूर ना हो जाए. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होगा, जिसे देखकर ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस इमोशनल होते हुए नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में...

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर घरवालों को इकट्ठा बुलाकर कहेगा कि अक्षरा और अभिनव उसके साथ नहीं रहना चाहते और उससे प्यार नहीं करते. इसीलिए वह अभिमन्यु के पास बिरला हाउस जाना चाहता है क्योंकि वह उसके साथ रहना चाहता है. दूसरी तरफ, मंजीरी गोयनका हाउस जाने की कोशिश करेगी. लेकिन अभिमन्यु उसे रोक लेगा. तभी अभीर उसे कॉल करेगा और उसे लेने के लिए बुलाएगा.

इसके बाद आप देखेंगे कि अभीर का फोन सुन अभिमन्यु उसे लेने जाएगा. जहां अक्षरा टूटे दिल से उसे बिरला हाउस भेजेगी, जिसे देखकर अभिमन्यु का दिल टूटा.

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अभीर और अक्षरा को हिचकी आएगी और वह एक-दूसरे को मिस करते हुए दिखेंगे. जबकि अभी उम्मीद करेगा कि अक्षरा उसे लेने जरुर आएगी. इसे देखकर अभिमन्यु परेशान नजर आएगा. 

Advertisement

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध