ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस की टूटी 15 साल की शादी, तलाक के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप खुलकर...

लता सबरवाल और संजीव सेठ शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं. तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से लता सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लता सबरवाल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली:

लता सबरवाल और संजीव सेठ की लव स्टोरी की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों ने शो में हिना खान के पेरेंट्स का किरदार निभाया था. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था और उसके बाद शादी कर ली थी. अब शादी के 15 साल बाद ये कपल अलग हो गया है. लता और संजीव का एक बेटा भी है. लता ने सोशल मीडिया पर संजीव से अलग होने की जानकारी दी थी वहीं संजीव ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. अब एक बार फिर लता सबरवाल ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

लता ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

लता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने स्पिरिचुअल गुरु गौरांग दास का वीडियो शेयर किया है जो रिलेशनशिप के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं-दूसरा व्यक्ति जो कम इनवेस्टेड है, उसके पास अधिक शक्ति है, वे दूर रहते हैं और किसी भी चीज पर तनाव नहीं लेते हैं. इस बीच, आप, जो अधिक इनवेस्टेड हैं, अधिक सोचते हैं, अधिक एनालिसिस करते हैं और हर बार जब कुछ गलत लगता है तो असुरक्षित महसूस करते हैं. लेकिन यहां बात ये है कि भावनात्मक रूप से अधिक इंवेस्टेड होना दर्शाता है कि आप परवाह करते हैं, यह दर्शाता है कि आप खुलकर प्यार करने से नहीं कतराते हैं. इसलिए, अधिक परवाह करने से न डरें. यह कमजोरी नहीं है यह एक ताकत है. भावनात्मक रूप से अधिक निवेशित होना ठीक है.

लता ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद किया था ये पोस्ट

बता दें 25 जून को लता सबरवाल ने तलाक के अनाउंसमेंट के बाद पहला पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था कि सुंदर चेहरे ढूंढना आसान है लेकिन सुंदर दिल ढूंढना नहीं.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी और तेजस्वी के बीच आखिर क्या हुआ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article