अभीरा और अरमान का हुआ तलाक, रुही का शादी के लिए होगा रास्ता साफ, फैंस बोले-ये रिश्ता क्या कहलाता है को...

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा और अरमान का तलाक होता हुआ दिखने वाला है. जबकि रुही अपनी शादी की तैयारी करते हुए नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभीरा और अरमान का होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में तलाक
नई दिल्ली:

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अरमान और अभीरा के फैंस इन दिनों काफी नाराज नजर आ रहे हैं क्योंकि शो में इन दिनों उनके फेवरेट लीड का रोमांस देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच शो में नया ट्विस्ट आया है कि अभीरा, अरमान से तलाक लेने का फैसला करती हुई नजर आ रही है. इस प्रोमो को देख फैंस के सब्र का बांध टूट गया है और वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स को शो बंद करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

जैसा कि स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में आपने देखा कि अभीरा, अरमान को तलाक के कागजात देती हुई नजर आती है, जिसे देखकर अरमान का चेहरा फीका नजर आता है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड का अपडेट सामने आया है कि अभीरा और अरमान कोर्ट में होते हैं. जहां जज पूछते हैं कि दोनों की शादी जबरदस्ती हुई है तो अभीरा कहती हैं कि हां उन दोनों की शादी मर्जी से नहीं हुई है. 

Advertisement

अभीरा की बात सुनकर अरमान हैरान रह जाता है और उसे झूठ ना बोलने के लिए कहता है. हालांकि सर अभीरा और अरमान का तलाक जज फाइनल कर देते हैं. इसके बाद कावेरी, अभीरा को बधाई देती हुई नजर आएगी, जिस पर अभीरा पूछेगी कि क्या वह विद्या और माधव को एक करे. 

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रुही विद्या को अरमान और अपने अफेयर के बारे में बताएगी. इसके बाद वह कावेरी से रुही और अरमान की शादी की तैयारी करने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर अभीरा हैरान रह जाएगी.  

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत की चेतावनी का असर, बीती रात LOC पर रही शांति, देखें ताजा UPDATES
Topics mentioned in this article