ये रिश्ता क्या कहलाता है की इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Wedding Pics: ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस व्रुशिका मेहता भी शादी के बंधन में बंध गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai मशहूर सीरियल की एक्ट्रेस की तस्वीरें:
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actress Wedding Pics: बीते दिन केवल मुक्ति मोहन ही नहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस व्रुशिका मेहता भी शादी के बंधन में बंधी हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, व्रुशिका मेहता और सौरभ घेड़िया ने शादी का ऐलान करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके दो वेडिंग लुक देखने को मिले हैं, जो काफी चर्चा में हैं. वहीं सेलेब्स ही नहीं फैंस तारीफें करते हुए न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं. 

व्रुशिका मेहता ने पहले शादी की एक वीडियो शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, भवद्भिः सह सङ्गतिः आजीवनं तिष्ठतु... सर्वेषु कार्येषु सफलतां जनयतु. वहीं वीडियो में उन्हें लाल कलर  के दुल्हन के जोड़े में देखा जा सकता है. खूबसूरत फेरीटेल वेडिंग को देख फैंस भी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

वीडियो के बाद कपल ने शादी की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें व्रुशिका वाइट और ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, परिवार की गर्मजोशी, दोस्तों की हंसी और सभी के आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पाया है. 'हां' कहना जिंदगी भर का वादा बन गया.''

बता दें, व्रुशिका मेहता की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए सौरभ घेड़िया से हुई थी. वहीं अहमदाबाद में दोनों की सगाई पिछले साल हुई थी. वहीं बीते दिन दोनों की शादी कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें व्रुशिका ये तेरी गलियां, दिल दोस्ती डांस, सतरंगी ससुराल, इश्कबाज और ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight