करण वीर-चुम दरंग को पार्टी में ना बुलाने का विवियन डीसेना की वाइफ नौरान ने बताया कारण, बोलीं- मैं उन लोगों को इनवाइट करूंगी जिन्होंने...

Nouran Aly reacts on Excluding Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद रखी गई विवियन डीसेना की पार्टी में करण वीर मेहरा और चुम दरंग को ना बुलाने पर नौरान अली ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवियन डीसेना की पार्टी में करण वीर मेहरा के ना होने की नौरान अली ने बताई वजह
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के फिनाले को हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है, जिसके बाद करणवीर मेहरा को ट्रॉफी मिलने के बावजूद सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि इस सीजन का विनर कौन होना चाहिए था. लेकिन केवल एक यह चर्चा का विषय नहीं है. बल्कि फिनाले के बाद रखी विवियन डीसेना की पार्टी भी चर्चा में है, जिसमें करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरंग नजर नहीं आए थे. वहीं जब इन सितारों में से कुछ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था. जबकि करणवीर मेहरा ने कहा कि वह पार्टी रखेंगे तो विवियन को जरुर बुलाएंगे. इसी को लेकर विवियन की वाइफ नौरान अली ने रिएक्शन दिया है. 

हाल ही में जब विवियन डीसेना से पैपराजी ने पूछा कि करण वीर मेहरा को पार्टी में क्यों नहीं बुलाया गया तो तुरंत नौरान कहती हैं, मैं थी, जिन्होंने इनवाइट भेजा था. यह सरप्राइज पार्टी थी. मैं उन्हें बुलाऊंगी, जिन्होंने हमें चोट नहीं पहुंचाई है. बस इतना ही. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नौरान ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूखी, आरफीन खान, सारा आरफीन खान, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा को पार्टी का न्योता दिया था. 

Advertisement

इससे पहले यूट्यूब चैनल शुद्ध मनोरंजन के साथ बातचीत में करण वीर मेहरा ने कहा, यह कोई बड़ी बात नहीं है. अगर विवियन ने मुझे इनवाइट किया होता तो मैं जाता. लेकिन उन्होंने नहीं किया तो कोई बात नहीं. अगर मैं कोई बैश रखूंगा तो मैं सभी को बुलाऊंगा आपको भी. मेरा दिल बड़ा है. जबकि चुम दरंग ने भी हाल ही में पैपराजी से कहा कि उन्हें पार्टी में नहीं बुलाया था. उन्होंने कहा कि मुझे वहां जाने के लिए पहले इनवाइट मिलना चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindenburg Case: हिंडनबर्ग मामले में Supreme Court ने आगे सुनवाई से किया इनकार | BREAKING NEWS