ना चुम दरंग ना करणवीर मेहरा... इविक्ट हुईं श्रुतिका अर्जुन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 18 का विनर

बिग बॉस 18 से इस हफ्ते इविक्ट हुईं श्रुतिका अर्जुन ने इस सीजन के विनर के नाम का खुलासा किया है. वहीं विवियन डीसेना की पर्सनैलिटी के बारे में भी कुछ बातें कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vivian dsena Winner: श्रुतिका अर्जुन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 18 का विनर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का फिनाले बस एक हफ्ता दूर है. वहीं इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे के डबल इविक्शन के साथ शो को टॉप 7 मिल गए हैं, जो कि अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोड़कर, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरंग हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत के लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में इविक्ट हुईं श्रुतिका अर्जुन ने भी बिग बॉस 18 के विनर को लेकर अपनी राय दे दी है. कई लोगों सोच रहे होंगे की उन्होंने चुम दरंग, करणवीर मेहरा या शिल्पा शिरोड़कर का नाम लिया होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. 

हाल ही में इविक्शन  के बाद लॉगआउट प्रोमो में श्रुतिका अर्जुन कहती हैं कि वह चाहत पांडे को खुद की जगह आउट होते देखना चाहती थीं. इतना ही नहीं जहां उन्होंने रजत दलाल को पलटू बताया तो वहीं दिग्विजय के इविक्शन पर भी बात की. वहीं प्रोमो में वह चुम दरंग को बिग बॉस 18 का विनर कहती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है. वहीं हाल ही में आखिरी वीकेंड का वार पर करणवीर मेहरा और चुम दरंग के टिकट टू फिनाले टास्क में बर्ताव को लेकर होस्ट सलमान खान ने काफी फटकार लगाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV