Bigg Boss 18: दिग्विजय सिंह से भिड़े विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा, नए टाइम गॉड के खिलाफ किया ऐसा काम 

Bigg Boss 18 Today Episode Promo: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में नए नए टाइम गॉड बने दिग्विजय सिंह के खिलाफ अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में आमने सामने आए विवियन डिसेना और दिग्विजय सिंह
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Today Episode Promo: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिलने वाला है क्योंकि विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा के हाथ से टाइम गॉड बनने की ताकत चली गई है. वहीं इस बार दिग्विजय सिंह के हाथों में यह पॉवर आ गई है, जिसके कारण आने वाले एपिसोड में काफी बवाल देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना दिग्विजय सिंह के हुकूम के खिलाफ होते हुए नजर आ रहे हैं. 

प्रोमो में नए टाइमगॉड बने दिग्विजय सिंह घरवालों को उनकी ड्यूटी देते हैं, जिसके बाद विवियन डिसेना घर का काम ना करने की बात कहता है. वहीं अविनाश मिश्रा उनका इसमें साथ देते हुए नजर आते हैं. विवियन कहते हैं, हिसाब मेरे को बराबर करने की बहुत आदत है. तू टाइम गॉड रहेगा मैं कोई काम नहीं करूंगा. मेरी ड्यूटी का नाम है, मेरी मर्जी. 

आगे अविनाश भी विवियन का साथ देते हुए काम करने से मना कर देता है. इसके बाद दिग्विजय कहता है, घर की कोई ड्यूटी नहीं करोगे तो आप लोगों के लिए खाना क्यों बनेगा. इसके बाद विवियन सूजी बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन दिग्विजय वो पैकेट छीन लेते हैं. पर विवियन फिर दूसरा पैकेट ले आते हैं. 

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दिग्विजय विवियन से आमने-सामने बात करने के लिए जाएगा. जहां वह पूछेगा कि क्या वे कृपया उन बर्तनों को धो सकते हैं, जिनसे वे खाना बना रहे हैं. विवियन मना कर देता है और मज़ाक में दिग्विजय को "टाइमगॉड इंटर्न" कहता है. जवाब में, दिग्विजय बताता है कि उसने उन्हें सज़ा दी क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से के काम करने से इनकार कर दिया, जबकि विवियन अपने दृष्टिकोण से जवाब देता है.

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह, तजिंदर बग्गा और अविनाश मिश्रा अगला टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल थे. 

Featured Video Of The Day
Jammu में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर Buldozer चला, पीड़ितों का आरोप नहीं दिया गया था नोटिस