22 साल के गबरु जवान हो गए हैं 'वीर की अरदास वीरा' के 'नन्हे रणविजय', तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे भावेश बालचंदानी के फैंस

नन्ही वीरा ही नहीं बल्कि उसका वीर भी लोगों को इतना प्यारा लगता था कि वह मासूम सा चेहरा आज भी उनकी आंखों में छपा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वीर का अरदार के वीर 22 साल के गबरु जवान हो गए हैं, जिन्हें देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
22 साल के गबरु जवान हो गए हैं 'वीर की अरदास वीरा' के 'नन्हे रणविजय', तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे भावेश बालचंदानी के फैंस
इतने बदल गए हैं वीर की अरदास वीरा के रणविजय
नई दिल्ली:

टीवी का पॉपुलर शो वीर की अरदास वीरा में छोटे वीर ने अपने मासूमियत से लोगों को दिल जीत लिया था. नन्ही वीरा ही नहीं बल्कि उसका वीर भी लोगों को इतना प्यारा लगता था कि वह मासूम सा चेहरा आज भी उनकी आंखों में छपा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह चेहरा अब काफी बदल गया है. नन्हें वीर यानी भावेश बालचंदानी अब 22 साल के हो गए हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

भावेश ने बहुत छोटी उम्र में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. वीरा के अलावा वो शो ‘फुल्वा' में भी नजर आए थे. भावेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फाइनेंशियल कंडीशन ठीक न होने की वजह से भी उन्हें काफी काम करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement

हाल में भावेश बेव सीरीज क्रैश कोर्स में नजर आए थे, इस सीरीज में अनु कपूर लीड में थे.

Advertisement

भावेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर भावेश के 7 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.

Advertisement

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Kochi Water Metro पानी पर चलेगी मेट्रो ट्रेनसरकार ने क्या प्लान बनाया? | NDTV India