16 साल की हो गई हैं 'वीर की अरदास वीरा' की 'नन्ही वीरा', 11 साल में बदला लुक देख फैंस बोले- 'बड़े भाई की लाडली ते...'

Veer Ki Ardaas Veera: वीर की अरदास...वीरा में छोटी वीरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता ओझा आज 16 साल की हो चुकी हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Veer Ki Ardaas Veera: वीर की अरदास वीरा की छोटी वीरा हर्षिता ओझा 16 साल की हो गई हैं
नई दिल्ली:

साल 2012 में स्टार प्लस में शुरु हुआ सीरियल वीर की अरदास...वीरा तो आपको याद ही होगा. इसकी कहानी एक भाई रणविजय की थी, जिसे एक बहन की तलाश थी. वहीं एक दिन ऐसा आता है कि उसकी सौतेली बहन वीरा उसकी जिंदगी में आती है, जिसे वह अपनी बहन से भी बढ़कर दर्जा देता है और खुद उसका ख्याल रखता है. इतना ही नहीं एक तरह से वह एक पिता की तरह वीरा को पालता है. इस सीरियल की कहानी समाज की चुनौतियों के बावजूद एक खूबसूरत भाई-बहन के रिश्ते को बयां करती है. इस सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं वीरा का किरदार निभाने वाली छोटी बच्ची हर्षिता ओझा को घर घर में पहचाना जाने लगा. वहीं आज हर्षिता ओझा 16 साल की हो चुकी हैं. 

Advertisement

10 फरवरी, 2007 को धनबाद में जन्मी हर्षिता ने 5 साल की उम्र में वीरा का किरदार निभाया था. 

दो चोटी बांधकर अपने क्यूट अंदाज में भाई रणविजय से अपनी हर बात मनवाने वाली वीरा के रोल में हर्षिता को खूब प्यार मिला. 

हर्षिता ओझा टीवी की दुनिया से भले ही दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

इंस्टाग्राम पर हर्षिता ओझा के 167k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं बचपन की क्यूटनेस आज भी उनके चेहरे पर देखने को मिलती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
आलू साबूदाना चीला रेसिपी | How To Make Sabudana Aloo Chilla