'वीर की अरदास वीरा' के रणविजय ही नहीं बलदेव भी हो गए हैं 22 साल के गबरु जवान, देविश अहूजा की तस्वीरें देख कहेंगे- ये तो हीरो है

वीर की अरदास वीरा में छोटे बलदेव का किरदार निभाने वाले देविश आहूजा 22 साल के हो चुके हैं. वहीं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख आप कहेंगे ये बॉलीवुड हीरो से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इतने बदल गए हैं वीर की अरदास वीरा के छोटे बलदेव देविश
नई दिल्ली:

चब्बी चीक्स, रोजी लिप्स- बचपन में पढ़ी ये कविता तो सबको याद होगी. ये कविता अगर किसी नन्हें टीवी आर्टिस्ट पर फिट बैठती है तो वो हैं वीर की अरदास नाम के सीरियल में नजर आए छोटे बलदेव. जिनकी गोल मोल सी क्यूट और मासूम सी शक्ल कई घरों की फेवरेट बन गई थी. इस सीरियल को हुए एक वक्त गुजर चुका है. और, अब वो छोटा सा बलदेव भी काफी बड़ा हो चुका है. क्या आपने देखा कि अब ये आंका बांका सा नौजवान कैसा दिखने लगा है. सबसे पहले आपको दिखाते हैं नन्हे बलदेव की पुराना लुक. 

इसके अलावा देविश अहूजा कुछ मायथलोजिकल बेस्ड सीरियल में भी दिखाई दिए. जिसमें खास हैं 2013 में आई महाभारत, सिया के राम और शनि. इन तीनों में देविश अहूजा दिखाई दिए.

अब बहुत जल्द देविश अहूजा तितली नाम के शो में नजर आएंगे. इस शो में वत्सल सेठ और नेहा सोलंकी जैसे बड़े कलाकारों के साथ देविश अहूजा को काम करने का मौका मिला है. देविश अहूजा का ये नया शो स्टार प्लस पर दिखाई देगा.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम की खदान से अब तक 4 श्रमिकों के शव बरामद, Rescue Operation जारी