वैशाली का पड़ोसी राहुल करता था उन्हें ब्लैकमेल, डायरी में एक्ट्रेस ने लिखी दर्दभरी दास्तां, बोलीं- मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी...

वैशाली का सुसाइड नोट सामने आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस ने उन सभी तकलीफों का जिक्र किया है, जिनसे वे गुजर रही थीं. इस नोट में उन्होंने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट
नई दिल्ली:

हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है. वैशाली ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी पर उन्हें हैरस करने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब वैशाली का सुसाइड नोट भी सामने आ गया है, जिसमें एक्ट्रेस ने उन सभी तकलीफों का जिक्र किया है, जिनसे वे गुजर रही थीं. इस नोट में उन्होंने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके माता-पिता दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं और ऐसा होने पर ही उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. 

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?

वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, "I Quit मां. लव यू पापा-मां. मुझे माफ करना, मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी पत्नी को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. Mitesh से कहना मुझे माफ करे". बता दें, जिस मितेश का जिक्र वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में किया है, उनसे उनकी शादी होने वाली थी. घटना से एक दिन पहले वैशाली अपनी शादी को लेकर बहुत खुश थीं.

 आगे वैशाली अपने सुसाइड नोट में लिखती हैं कि राहुल ने उन्हें इस कदर परेशान किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करना ही बेहतर समझा. दरअसल वैशाली की शादी मितेश से होने वाली थी और इस बात को राहुल बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. ऐसे में उसने वैशाली की कुछ पर्सनल फोटोज मितेश को भेज दी थीं. बता दें, राहुल खुद शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है. 

वैशाली आगे लिखती हैं, "मां, पापा. बस ना अब... बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए. सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में. राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत किया है मैं बता भी नहीं सकती, किस तरह मेरा शोषण किया है इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा. उसने वो किया".

Advertisement

ये भी देखें: Airport Traffic: बॉबी देओल, बोनी कपूर और गीता बसरा एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale