उर्फी जावेद का सालों पुराना वीडियो वायरल, चेहरे को देख लोग हुए कंफ्यूज, बोले- ये कोई और है !

उर्फी जावेद का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. उर्फी को देखने के बाद न सिर्फ फैन्स हैरान हैं, बल्कि वो यकीन नहीं कर पा रहे कि वीडियो में नजर आ रही लड़की उर्फी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्फी जावेद का सालों पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद कुछ न कुछ करके सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से निकलने के बाद उर्फी ने ऐसा धमाल मचाया कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है. उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. प्लास्टिक बैग्स से लेकर बच्चों के टॉय, उर्फी ने किस-किस चीज से अपने आउटफिट नहीं बनाए हैं. इस बीच उर्फी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. 

उर्फी जावेद ने इस वीडियो को खुद कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. अगर आज से कंपेयर किया जाए तो उर्फी इस वीडियो में काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. उर्फी को देखने के बाद न सिर्फ फैन्स हैरान हैं, बल्कि वो यकीन नहीं कर पा रहे कि वीडियो में नजर आ रही लड़की उर्फी है. उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि ये उनके ऑडिशन की वीडियो है. इस वीडियो में उर्फी का वजन भी बढ़ा हुआ है और उनके नैन-नक्श भी काफी अलग दिख रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आए हैं.

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'उर्फी जावेद प्लास्टिक सर्जरी से पहले'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये पहले प्यारी थी अब सर्जरी ने इसके चेहरे को अजीब बना दिया है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'ये कहीं उर्फी की बहन तो नहीं है'. एक और यूजर लिखते हैं, 'सर्जरी से पहले इसका चेहरा परफेक्ट था. खूबसूरती रास क्यों नहीं आती इन लोगों को'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश