Bigg Boss 17: ये हैं 5 बिग बॉस 17 के पॉपुलर कंटेस्टेंट, लिस्ट देख फैंस ने कर दिया विनर का ऐलान

 Bigg Boss 17 Top 5 Most Popular Contestant: बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट में इन 5 घरवालों ने बाजी मार ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BB17 Top 5 Most Popular Contestant: बिग बॉस 17 के ये हैं 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

 Bigg Boss 17 Top 5 Most Popular Contestant: बिग बॉस 17 का आगाज पिछले हफ्ते हो चुका है, जिसमें कुल 17 कंटेस्टेंट धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं पहला वीकेंड का वार भी हो चुका है, जिसमें होस्ट सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई. लेकिन अब शो के पहले हफ्ते के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट आ चुकी है, जिसे देखने के बाद फैंस ने सीजन का विनर घोषित करने में कोई देर नहीं की है. हालांकि कुछ फैंस को लिस्ट खास पसंद नहीं आती दिख रही है. 

दरअसल, ऑरमैक्स द्वारा बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट शेयर की है, जिसमें पहले नंबर पर मुनव्वर फारूखी, दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे, तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या शर्मा, चौथे नंबर पर नील भट्ट और पांचवे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा हैं. लिस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, केवल मुनव्वर रियल बॉस हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, मुनव्वर और मन्नारा को सपोर्ट किया है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, एक और ट्रॉफी मुनव्वर फारूखी लेकर जाने वाले हैं. 

बता दें, बिग बॉस 17 में इस बार अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रिंकू धवन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, अरुण मशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान, सोनिया बंसल, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, नवीद सोले और मन्नारा चोपड़ा ने एंट्री ली है.

Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील