निया शर्मा के बाद बिग बॉस 18 के लिए कंफर्म हुए तीन एक्टर! एक तो तारक मेहता में आ चुके हैं नजर

Bigg Boss 18 Confirm Contestant 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे बिग बॉस के नए सीजन के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार शो का हिस्सा कौन-कौन बनने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Confirm Contestant: बिग बॉस 18 का दूसरा कंफर्म कंटेस्टेंट बना ये एक्टर आएगा नजर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Confirm Contestant: आपका फेवरेट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करने जा रहे हैं. 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे बिग बॉस के नए सीजन के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार शो का हिस्सा कौन-कौन बनने जा रहा है. अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें निया शर्मा और एलिस कौशिक हैं. इसके बाद तीन नए कंटेस्टेंट्स का नाम भी कंफर्म होने की बात कही जा रही है. इसमें से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े हैं. जानिए Bigg Boss 18 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे...

1. गुरुचरण सिंह 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी नाम से फेमस गुरुचरण सिंह कुछ महीने पहले अचानक से लापता रहे. 20-25 दिनों तक पुलिस उन्हें खोजती रही थी. बाद में उन्होंने मेकर्स पर पैसे न देने और समस्याओं से जूझने की बात कही. अब अलग-अलग रिपोर्ट्स में चर्चा है कि गुरुचरण सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

2. हेमा शर्मा 

बिग बॉस के नए सीजन के लिए हेमा शर्मा का नाम भी करीब-करीब कंफर्म ही बताया जा रहा है. वो 'वायरल भाभी' नाम से फेमस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम रातों-रात ही फाइनल किया गया है. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में भी हेमा नजर आ चुकी हैं. उनके जबरदस्त डांस वीडियोज और रील्स की वजह से उन्हें 'वायरल भाभी' कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिंदास-बेबाक और बिना डरे अपनी बात रखने वाली हेमा का नाम आखिरी वक्त फाइनल किया गया है.

3. चुम दारांग

'बधाई दो' एक्ट्रेस और अरुणाचल की रहने वालीं चुम दारांग (Chum Darang) का नाम भी 'बिग बॉस 18' के लिए कंफर्म बताया जा रहा है. उनके अलावा ईशा कोप्पिकर, समीरा रेड्डी, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, कनिका मान, शहीर शेख और नायरा बनर्जी जैसे कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं. इन सभी का नाम फाइनल बताया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article