तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 4000 एपिसोड हुए पूरे, टीम ने मनाया जश्न तो इस वजह से भड़के लोग, बोले- बंद करो अब...

TMKOC Completed 400 Episodes: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 4000 एपिसोड पूरे होने पर मेकर्स ने जश्न मनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 4000 एपिसोड हुए पूरे
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Completed 400 Episodes: तारक मेहता 15 साल से दर्शकों के बीच एंटरटेनमेंट शो बना हुआ है. वहीं दयाबेन, जेठालाल, तारक मेहता और भिड़े जैसे किरदारों को फैंस ने खूब प्यार भी दिया है. इसी के चलते अब शो ने 4000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं फैंस का कास्ट और मेकर्स को प्यार भी मिल रहा है. हालांकि कुछ लोग उनके इस जश्न से काफी नाराज नजर आ रहे हैं, जिसका कारण शो से ही जुड़ा हुआ है. 

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से जश्न की कुछ तस्वीरें और  वीडियो सामने आई, जिसमें शो की पूरी टीम यानी दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवाडकर, मुनमुन दत्ता और अन्य सदस्य एन्जॉय करते हुए नजर आए. हालांकि फैंस को इस जश्न में दयाबेन यानी दिशा वकानी का ना होना खल रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन पेज पर शेयर की गई टीम की तस्वीर पर भी लोगों का रिएक्शन आया है. एक यूजर ने लिखा, शो अब बेकार हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, गलत लोगों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, पहले 2000 एपिसोड बेहतर थे. बाकी के 2000 कूड़ा हो गए हैं. चौथे यूजर ने लिखा, जो लोग छोड़कर चले गए हैं उन्हें भी बुलाना चाहिए था. 

Advertisement
Topics mentioned in this article