उतरन की सीधी सादी इच्छा है बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस ने थामा दिल, बोले- OMG इतनी सुंदर

उतरन शो एक समय में टीवी का हिट शो था. इस शो में तपस्या के रोल में रश्मी देसाई तो वहीं इच्छा के रोल में एक्ट्रेस टीना दत्ता नजर आई थीं. रश्मी बाद में बिग बॉस और अन्य कई शो में दिखी थीं, लेकिन टीना कम ही नजर आईं. हालांकि इस शो में टीना फैंस के चहेती बन गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उतरन की सीधी सादी इच्छा है बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

उतरन शो (Uttaran Tv Show) एक समय में टीवी का हिट शो था. इस शो में तपस्या के रोल में रश्मी देसाई तो वहीं इच्छा के रोल में एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) नजर आई थीं. रश्मी बाद में बिग बॉस और अन्य कई शो में दिखी थीं, लेकिन टीना कम ही नजर आईं. हालांकि इस शो में टीना फैंस के चहेती बन गई थीं और घऱ घर पसंद की जाने लगी थीं. सीधी सादी दिखने वाली टीना बेहद ग्लैमरस हैं. सूट साड़ी से अलग वेस्टर्न ड्रेस में देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि यह वहीं इच्छा है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump speech: ट्रंप ने अपने भाषण में किस देश को क्या संदेश दिया?