विदेशी नहीं देसी एक्टर है ये बच्चा, पर्सनल लाइफ की उड़ी धज्जियां, गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड के बने जिगरी यार, आज...

टीवी का एक ऐसा एक्टर है जो जिस रियलिटी शो में जाता है मजाक उड़ता है. इस एक्टर की अगर आप बचपन की फोटो देख लेंगे तो कहेंगे ये कोई विदेशी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विदेशी नहीं देसी टीवी एक्टर है ये बच्चा
नई दिल्ली:

टीवी के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें अगर आप बचपन में देख लेंगे तो पहचान ही नहीं पाएंगे. ऐसा ही एक एक्टर है जिसकी अगर आप अगर बचपन की फोटोज देख लेंगे तो ये कहेंगे ही नहीं कि ये देसी है. वो बचपन में बिल्कुल विदेशी लगता था. फोटो देखकर अगर आप इसे नहीं पहचान पाए हैं तो एक हिंट आपको दे देते हैं. ये एक्टर जिस भी रियलिटी शो में जाता है वहां पर अपनी बेइज्जती करवाता है. आजकल भी ये किसी रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं. जिसमें हर कोई उनकी बेइज्जती कर देता है. मगर फिर भी ये एक्टर हंसता मुस्कुराता रहता है.

पहचान पाए क्या?

टीवी का ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि समर्थ जुरेल हैं. समर्थ इन दिनों कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. शो में समर्थ की जोड़ी अभिषेक कुमार के साथ बनी है. दोनों ही एक्टर खाना नहीं बना पाते हैं. ये ऐसा खाना बनाते हैं जिसे देखकर शेफ भी अपना सिर पकड़ लेते हैं. समर्थ और अभिषेक की खाने को लेकर हर कोई फजीयत कर देता है मगर फिर भी ये दोनों हंसते मुस्कुराते रहते हैं. समर्थ की ही ये बचपन की फोटो है जिसे देखकर आप कहेंगे यार ये बचपन में कितना ज्यादा क्यूट था.

फैंस ने किए कमेंट

समर्थ ने अपने बर्थडे पर खुद ये फोटोज शेयर की थीं. जिसे देखकर इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी. लोग उन्हें क्यूट कह रहे थे. एक फैन ने लिखा-बचपन से ही स्टार है. वहीं दूसरे ने लिखा- कितना प्यारा और इनोसेंट लग रहा है.

बिग बॉस में भी उड़ी थीं धज्जियां

लाफ्टर शेफ्स 2 से पहले समर्थ बिग बॉस में नजर आए थे. बता दें बिग बॉस में समर्थ बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे. उन्होंने शो में आने के बाद अपने और ईशा मालवीय के रिश्ते के बारे में सभी को बताया था. हालांकि शो में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. बिग बॉस में अभिषेक और समर्थ की कई बार लड़ाई हुई थी. ये लड़ाई हाथापाई तक उतर आई थी. हालांकि शो खत्म होते होते दोनों जिगरी यार बन गए और अब लाफ्टर शेफ्स में दोनों की कैमेस्ट्री देखने को मिलती है. 

Featured Video Of The Day
America Shutdown का India पर कितना और क्या असर? | US Shutdown | Breaking News | Top News | Trump
Topics mentioned in this article