मुस्लिम लड़के को डेट कर रही ये लड़की आज बन गई है टीवी की सुपरस्टार, नेटवर्थ इतनी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे...पहचाना क्या?

हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. लेकिन टीवी पर उन्होंने जबरदस्त कहर ढाया है. दर्शकों का प्यार उन पर कुछ इस तरह बरसा है कि वो धन दौलत के मामले में कई फिल्म एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी की ये एक्ट्रेस कमाई की मामले में हैं मालामाल
नई दिल्ली:

अक्सर लोग ऐसा मान बैठते हैं कि जो एक्ट्रेस टीवी पर दिख रही है वो कम रईस होगी. जबकि फिल्मों में आने वाली एक्ट्रेस अच्छी खासी कमाई करती होंगी. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता. हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. लेकिन टीवी पर उन्होंने जबरदस्त कहर ढाया है. फिर बात चाहे उनकी खूबसूरती की हो, उनकी एक्टिंग की हो या रियलिटी शोज में उनकी प्यारी और मीठी बातों की हों. वो हर बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो ही जाती हैं. दर्शकों का प्यार उन पर कुछ इस तरह बरसा है कि वो धन दौलत के मामले में कई फिल्म एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है जैस्मिन भसीन. जैस्मिन भसीन को आपने बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक में देखा होगा. सिख फैमिली से आने वाली जैस्मिन भसीन के पापा का नाम है सुरपाल भसीन और मम्मी का नाम है गुरमीत कौर भसीन. 28 जून 1990 को जन्मी जैस्मिन भसीन ने राजस्थान के कोटा से पढ़ाई पूरी की और फिर करियर की खातिर मुंबई आ गईं. साल 2011 में जैस्मिन को उनका पहला ब्रेक मिला. वो तमिल फिल्म वानम में दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने मलयालम और तेलुगु फिल्म इंड्स्ट्री में भी काम किया. पर असल शोहरत टीवी से मिली.

इन सीरियल्स में किया काम

जैस्मिन भसीन फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन टीवी पर आते ही उन्होंने लोगों को अपना मुरीद बना लिया. वो टशन ए इश्क नाम के सीरियल में पहली बार दिखाई दीं. फिर सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट दिल से दिल तक में नजर आईं. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. वो खतरों के खिलाड़ी 9, बिग बॉस 14 और नागिन 4 में भी दिख चुकी हैं. पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव रहने वाली जैस्मिन भसीन की नेटवर्थ Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक 41 करोड़ के आसपास हैं. वो लंबे समय से अली गोनी को डेट कर रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal में लगेगा राष्ट्रपति शासन? | Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ