The Kapil Sharma Show: शो हो रहा ऑफ एयर,  कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन रागिनी  खन्ना ने रखी शानदार पार्टी 

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में सपना का रोले निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इन दिनों कपिल शर्मा के शो में दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शो हो रहा ऑफ एयर
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में सपना का रोले निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इन दिनों कपिल शर्मा के शो में दिखाई दे रहे हैं. अपने काम को लेकर अक्सर कृष्णा अभिषेक कई-कई दिनों तक घंटों शूट करते हैं जिस वजह से वे अपने फैमिली को वक़्त नहीं दे पाते हैं. हालांकि फैन्स को ये शो और कृष्णा का किरदार बेहद पसंद आता है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है,  जिसमें वे अपने  बहन रागिनी खन्ना  (Ragini Khanna) और अपने बेटे के साथ फैमिली टाइम स्पेंड करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) काफ़ी  खुश  है और अपनी फैमिली  के साथ डांस करते नज़र  आ रहे हैं. 
   
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो उनकी बहन  रागिनी  खन्ना की माँ कामिनी खन्ना  के  सोशल मीडिया अकाउंट से जारी हुआ है जहा रागिनी (Ragini Khanna)  ने अपने भाई    कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को घर में छोटी पार्टी के लिए  निंमत्रण दिया था 

बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो कुछ ही समय के लिए ऑफ एयर हो रहा. दरअसल, होस्ट कपिल शर्मा और उनकी टीम काम के सिलसिले में अमेरिका जा रहे हैं. 23 अप्रैल, 2016 को प्रीमियर हुए इस शो ने अब तक तीन सीजन देखे हैं और तीसरा सीजन 5 जून को समाप्त हो गया है.  

Advertisement
Advertisement

फिनाले एपिसोड के दौरान दर्शकों को दिग्गज अभिनेता कमल हासन देखने को मिले, जो अपनी फिल्म 'विक्रम' के प्रचार के लिए आए थे और बातचीत में 'अप्पू राजा' के निर्माण के लिए इस्तेमाल की गई तकनीक के बारे में भी बात की थी. 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' जजों के पैनल में 'द कपिल शर्मा शो' की जगह शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह को शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

VIDEO: अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली मुंबई से हुए रवाना, पैपराजी को खुशी-खुशी दिए पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax में बड़ी छूट, बुजुर्गों और युवाओं का भी रखा गया ध्यान, देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें