टप्पू की छोटी सी दुल्हनियां टीना अब हो गई है बड़ी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाद लेटेस्ट फोटो देख दयाबेन भी हो जाएंगी हैरान

दया की छोटी सी बहू एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नुपुर के 69 K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नुपुर इंस्टाग्राम पर लगातार फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आईं थीं नुपूर भट्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस हुई है ये बच्ची
नुपूर भट्ट अब हो गई हैं बड़ी
तारक मेहता में टप्पू की दुल्हन बनीं थी नुपूर
नई दिल्ली:

क्या आपको तारक 'मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू की पत्नी का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची टीना याद है? वह छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई हैं. बचपन में क्यूट नजर आने वाली नुपुर जवां होकर अब बला की खूबसूरत दिखती हैं. कुछ ही एपिसोड्स में नजर आने के बाद भी टीना का किरदार आज भी दर्शकों को याद है. दया की छोटी सी बहू एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नुपुर के 69 K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नुपुर इंस्टाग्राम पर लगातार फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं. अपने पोस्ट्स से वह फैंस को अपनी खूबसूरती और अदाओं से दीवाना बना देती हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नुपुर ने टप्पू की छोटी सी दुल्हन टीना का किरदार निभाया था.

लोग आज भी नुपुर को टप्पू की पत्नी टीना के नाम से ही जानते हैं. इसका खुलासा खुद टीना ने एक इंटरव्यू में किया था. इस बात का सबूत आपको नुपुर के इंस्टा पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में मिल जाएगा जहां यूजर्स इनकी फोटो पर 'चंपक की बेटा बहू', 'टप्पू की बीवी', 'सोनू आपको ढूंढ रही है', जैसे फनी कमेंट्स लिखते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement

नुपुर डांस की बेहद शौकीन हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए वह लगातार डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नुपुर इंस्टाग्राम पर अलग-अलग इंफ्लूएंसर्स और सेलेब्स के साथ कोलैबोरेटिव डांस वीडियोज भी डालती हैं.

Advertisement
Advertisement

कुछ ही एपिसोड्स में नजर आने के बावजूद दर्शकों को टीना का किरदार आज भी याद है. ऐसा हमें कम ही देखने को मिलता है. नुपुर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद किसी और शो में आज तक नहीं देखा गया है. लंबे समय से वह एक्टिंग से दूर है हालांकि नुपुर के प्रशंशक उन्हें टीना के रोल में दोबारा देखना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर यह डिमांड करते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Shopian Encounter: आतंकियों से बरामद हथियारों से कई खुलासे हो गए | Sawaal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article