Bigg Boss 18 Evicted This Week : आखिर इस हफ्ते हो ही गया बिग बॉस 18 में इविक्शन, नाम सुन कहेंगे- बहुत बढ़िया

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नो इविक्शन नहीं होने वाला है. वहीं अविनाश मिश्रा की बात सच होगी और उनका दोस्त घर से आउट हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tajinder Bagga Evicted From Bigg Boss 18: तजिंदर बग्गा का बिग बॉस 18 में इविक्शन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में पिछले कई हफ्तों से इविक्शन नहीं देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब भी उनके ग्रुप से कोई इविक्शन होता है तो एलिमिनेशन हो जाता है. लेकिन जब करण वीर मेहरा और उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तो इविक्शन नहीं होता. लेकिन इस बार इविक्शन हो गया है और खास बात यह है कि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन के खास दोस्त तजिंदर बग्गा का बिग बॉस 18 से इस हफ्ते वीकेंड का वार पर पत्ता कट गया है. 

बिग बॉस का अपडेट देने वाले बिग बॉस तक के एक्स अकाउंट पर लिखा कि तजिंदर बग्गा शो से इविक्ट हो गए हैं, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अपना खूब रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा कि आखिरकार कोई तो बाहर गया. दूसरे ने लिखा, बग्गा जी को काफी समय पहले बाहर करना था. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि अविनाश मिश्रा की बात सही हो गई, जो मेकर्स के बारे में उन्होंने कहा था. 

तजिंदर बग्गा शो के शुरूआती हफ्तों में काफी शांत नजर आए थे. हालांकि जब करणवीर मेहरा से उनकी लड़ाई हुई तो वह काफी एक्टिव नजर आने लगे. वहीं तंज करते और शायरियां कसते हुए उन्हें देखा गया. लेकिन फिर कुछ हफ्तों से उनका कॉन्ट्रिब्यूशन शो में नहीं दिखा, जिसके चलते अब उनका इविक्शन हो गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान नजर आने वाले हैं और घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखने वाले हैं. इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा, विवियन डिसेना, ईडन रोज, दिग्विज्य राठी और चाहत पांडे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Adani Group के सभी Shares में लगातार तीसरे दिन भारी उछाल | Hindenburg | NDTV