Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: जेठालाल का वादा लेकिन पोपटलाल ने लगाई आग, क्या भिड़े हो जाएगा काबू

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर हंगामा होने जा रहा है. भिड़े और पोपटलाल मिलकर जेठालाल की जिंदगी को मुश्किल बनाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता में फंसने जा रहे हैं जेठालाल
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक महेत का उल्टा चश्मा के आज के एपिसोड में, भिड़े काफी परेशान देखने को मिलेंगे क्योंकि कूलिंग किंग के पुराने फ्रिज अभी तक सोसाइटी परिसर से हटाए नहीं गए हैं. भिड़े जेठालाल को याद दिलाते हैं कि उसने सुबह तक इन फ्रिजों को हटाने का वादा किया था. भिड़े की नाराजगी को देख, पोपटलाल भी बीच में कूद पड़ते हैं और भिड़े के गुस्से को और बढ़ा देते हैं. अब सवाल यह है कि क्या जेठालाल अपना वादा निभाएंगे और कूलिंग किंग के पुराने फ्रिजों को खरीदेगा या फिर जेठालाल नए मुसीबतों में फंसेंगे?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, एपिसोड 4252

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य पुराने कूलिंग किंग के फ्रिजों को बड़े मजे और उत्साह के साथ उतारते हैं, लेकिन तभी नट्टू काका यह जानकारी देते हैं कि उन्होंने मजदूरों को बुला लिया है. नट्टू काका जैसे ही मजदूरों को जाने से रोकते हैं, वे पहुंच जाते हैं और जेठालाल को उन्हें 1200 रुपये देने पड़ते हैं. इस पर जेठालाल का तनाव बढ़ जाता है. इसके बाद जेठालाल अपने पुराने दोस्त, मिस्टर डंकीवाला से संपर्क करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह फोन नहीं उठाते. इसी बीच, डंकीवाला के मैनेजर का वीडियो कॉल आता है, जिसमें वह उन्हें आश्वस्त करते हैं कि सौदा पक्का है और फ्रिजों का कलेक्शन जल्द ही हो जाएगा. अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेठालाल अपने वादे पर खरा उतरेंगे या भिड़े की नाराजगी और बढ़ेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे