तारक मेहता की बबीता जी ने लिया नया घर, डाइनिंग टेबल से लेकर लाइट तक सब है बेहद खास 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने अपने अंदाज से भी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर मुनमुन काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो से सभी का दिल जीत लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तारक मेहता की बबीता जी ने लिया नया घर
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने अपने अंदाज से भी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर मुनमुन काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो से सभी का दिल जीत लेती हैं. वहीं हाल ही में मुनमुन दत्ता का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यह है उनके नए घर का वीडियो. जी हां, इस वीडियो में उन्होंने अपने नए घर की खास झलक दिखाई है जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. 

मुनमुन दत्ता अपने फैन्स को नए घर की झलक दिखा रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे घर के अंदर जाने से पहले जूते और चप्पल बाहर उतारती हैं. उनके घर में किसी को भी जूते पहन कर जाने की परमीशन नहीं है. मुनमुन बताती हैं की उनके घर में चार लोग रहते हैं. मुनमुन खुद उनकी मां और दो बिल्लियां. 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जाएं- मुनमुन दत्ता का नया घर

मुनमुन ने अपने घर में व्हाइट और गोल्ड का खास टच दिया है. साथ ही फ्लोरल डिजाइन भी दी है. उन्होंने खुद ही मारबल चुना है और डाइनिंग टेबल बनवाई है. इतना ही नहीं उन्होंने घर के कलर बेड और लाइट भी अपने पसंद की करवाई है. मुनमुन ने अपना कमरा व्हाइट और ऑरेंज करवाया है क्योंकि उन्हें कलर्स से बेहद प्यार है. वे अपने सभी खास लोगों को अपना घर दिखाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने अपने ड्रीम हाउस की वीडियो बनाई है. 

Advertisement

VIDEO: करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, नजर आया कूल लुक

Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy