Beach पर इस चुलबुले अंदाज में आइसक्रीम का लुत्फ लेती दिखीं टीवी की मशूहर नागिन, फैन्स बोले- छोटी बच्ची हो क्या

टीवी पर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह Beach पर बहुत ही मजे के साथ आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीच पर आइसक्रीम खाते वायरल हुआ सुरभि चंदना का वीडियो
नई दिल्ली:

सुरभि चंदना टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. टीवी सीरियल नागिन 5 से सुरभि को खूब लोकप्रयता हासिल हुई थी. सुरभि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. सुरभि अक्सर अपने नए-नए पोस्ट भी साझा करती हैं, जिससे उनके चाहने वालों का भरपूर मनोरंजन होता है. सुरभि का इंस्टा हैंडल उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. सुरभि को बीच पर वेकेशन मनाना बहुत पसंद है. हाल ही में एक्ट्रेस को बीच पर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Beach पर आइसक्रीम खाती दिखीं टीवी की नागिन सुरभि चंदना

सुरभि चंदना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ब्लैक स्विमवियर में नजर आ रही हैं. स्विमवियर में सुरभि बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुरभि के हाथ में आइसक्रीम है और वे गर्मी में एन्जॉय करते हुए इसका लुत्फ़ उठा रही हैं. आइसक्रीम को खाते हुए सुरभि की खुशी देखते ही बन रही है. सुरभि बीच पर कभी भागकर तो कभी उछल-उछल का अपनी आइसक्रीम खा रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए हैं. अधिकतर यूजर्स सुरभि के इस वीडियो को क्यूट बता रहे हैं. 

टीवी की नागिन सुरभि चंदना की पोस्ट पर यूं आए कमेंट

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन दिया है, 'समुद्र किनारे मस्ती. नारियल वाली आइसक्रीम. हॉलिडे मूड. एडवेंचर कॉलिंग.' सुरभि के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, "कहां घुम्मी घुम्मी". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आपको देखकर एक गाना याद आया. सुनो न संगमर्मर की ये दीवारें". वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए सुरभि को छोटी बच्ची तक कह दिया है.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat