काव्या सीरियल की टीवी पर धूम के बाद सुंबुल तौकीर खान ने मिशकट वर्मा के साथ शेयर किया वीडियो, लिखा- तुम कुछ नहीं जानते 

काव्या सीरियल की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने मिशकट वर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुंबुल तौकीर ने काव्या सीरियल को स्टार के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

पहले इमली और फिर बिग बॉस 16 में धूम मचाने के बाद अब सुंबुल तौकीर खान अब काव्या सीरियल के साथ एक बार फिर अपनी टीवी पर धमाकेदार वापसी करती हुई नजर आ रही हैं. 19 साल की उम्र में दमदार आईएस ऑफिसर काव्या का रोल निभा रहीं सुंबुल तौकीर सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं. वहीं मिशकट वर्मा के साथ उनकी कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस एसआरके और काजोल की जोड़ी का टैग सुंबुल और मिशकट वर्मा को देते नजर आ रहे हैं. 

कुछ घंटे पहले सुंबुल तौकीर खान औऱ मिशकट वर्मा ने अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बेहद अच्छे लग रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में स्टार्स ने लिखा, क्या तुम कुछ जानते हो.'' इस वीडियो को शेयर करते ही एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मेरे एसआरके और काजोल किसी रीजन के लिए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा बिग बॉस क्वीन. तीसरे यूजर ने लिखा, तुम्हारे एक्सप्रेशन वैसे ही परफेक्ट हैं, जैसे कि काव्या सीरियल का पहला एपिसोड. वहीं कई फैंस ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. 

काव्या सीरियल से पहले सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 में नजर आ चुकी हैं, जो काफी चर्चा में रही थीं. इसके अलावा वह इमली, प्यार तूने क्या किया, चंद्रगुप्त मौर्य में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह आर्टिकल 15 में भी नजर आ चुकी हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला