अनुपमा के वनराज उर्फ सुधांशु पांडे का बड़ा बेटा निर्वाण है बेहद हैंडसम, तस्वीरें देख दंग रह गए फैन्स बोले- दोनों भाई लग रहे हैं...

अनुपमा सीरियल इन दिनों सभी की फेवरेट लिस्ट में बना हुई है. फैन्स तो अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सीरियल में अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली के अलावा वनराज का किरदार भी फैन्स को काफी दमदार लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अनुपमा के वनराज उर्फ सुधांशु पांडे का बड़ा बेटा निर्वाण है बेहद हैंडसम, तस्वीरें देख दंग रह गए फैन्स बोले- दोनों भाई लग रहे हैं...
सुधांशु पांडे का बड़ा बेटा निर्वाण है बेहद हैंडसम
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल इन दिनों सभी की फेवरेट लिस्ट में बना हुई है. टीआरपी लिस्ट में भी शो सभी को पछाड़ रहा है. फैन्स तो अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सीरियल में अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली के अलावा वनराज का किरदार भी फैन्स को काफी दमदार लगता है. वनराज यानी कि सुधांशु पांडे अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. बता दें कि वनराज यानी कि सुधांशु का बेटा भी काफी फिट है. सुधांशु के बेटे का नाम निर्वाण पांडे है. 

बता दें कि सुधांशु पांडे का बड़ा बेटा निर्वाण काफी स्टाइलिश है. वे भी पिता की तरह ही एक्टिंग लाइन में ही अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि निर्वाण अपने आपको सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि फिजिकल फिट एक्शन स्टंट के लिए भी वह खुद को तैयार कर रहे हैं. वहीं बता दें कि सुधांशु पांडे ने बाताया कि उनके बेटे निर्वाण ने उनके दोस्त नील नितिन मुकेश को भी असिस्ट किया है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि निर्वाण की तस्वीरें देख फैन्स दंग रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है बेटा एक दम पिता की परछाई लग रहा है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा दोनों में कोई अंतर लग ही नहीं रहा है दोनों तो एक दम भाई लग रहे हैं. बता दें कि निर्वाण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?