ननद सबा का रिसेप्शन लुक खराब करने पर दीपिका कक्कड़ पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'शर्म आनी चाहिए ! आपने...'

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दीपिका पर भड़के नजर आ रहे हैं. आखिर ऐसा क्या कर दिया है एक्ट्रेस ने और क्यों हैं लोग उनसे नाराज...चलिए आपको बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दीपिका कक्कड़ हुईं सोशल मीडिया पर ट्रोल
नई दिल्ली:

यू-ट्यूबर सबा इब्राहिम की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. 15 नवंबर को सबा और उनके पति खालिद नियाज की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी मुंबई में रखी गई थी. इस रिसेप्शन पार्टी में टीवी के कई जाने-माने सितारे पहुंचे. दीपिका कक्कड़ ने ननद सबा की शादी के हर फंक्शन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर दीपिका बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दीपिका पर भड़के नजर आ रहे हैं. आखिर ऐसा क्या कर दिया है एक्ट्रेस ने और क्यों हैं लोग उनसे नाराज...चलिए आपको बताते हैं. 

बता दें, सबा इब्राहिम के रिसेप्शन लुक के लिए लोगों ने दीपिका को जमकर ट्रोल किया है. बीती रात हुई रिसेप्शन पार्टी में दीपिका इंस्टा लाइव आई थीं, जहां उन्होंने ननद सबा और उनके शौहर की भी झलक दिखाई. सबा ने पति संग पैप को पोज भी दिए. बहन की रिसेप्शन पार्टी में शोएब और भाभी दीपिका ने भी अपने डांस से महफिल लूट ली. लेकिन लोगों को सबा का शाइनी पर्पल रंग का आउटफिट कुछ खास पसंद नहीं आया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर अपने स्पेशल दिन पर सबा ने इस तरह का आउटफिट क्यों चुना. 

Advertisement

किसने खराब किया रिसेप्शन लुक?
अपने रिसेप्शन पर सबा ब्राइट पर्पल कलर का लहंगा पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने सेम कलर के दुपट्टे को कैरी किया था. लुक को सबा ने हेवी चोकर नेकपीस, ईयरिंग्स और लाउड मेकअप के साथ कंप्लीट किया था. सबा भी इस आउटफिट में थोड़ी-बहुत असहज नजर आ रही थीं. सबा का रिसेप्शन लुक लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने दीपिका की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, "सबा की ड्रेस अच्छी नहीं लग रही. सनी, शोएब, दीपिका सब अच्छे लग रहे हैं. बस दुल्हन की ड्रेस का कलर आंखों में चुभ रहा है". 

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा, "सॉरी दीपिका लेकिन आपने बहुत गलत किया, इससे अच्छी  ड्रेस चांदनी चौक में मिल जाती. सबा के स्पेशल दिन  आपने खराब कर दिए, ऐसी उम्मीद नहीं थी, मुंबई रिसेप्शन में ये हरकत करने की जरूरत नहीं थी. आज के लिए तो डिजाइनर ड्रेस ले लेतीं. सबा का पूरा लुक खराब कर दिया. आपको शर्म आनी चाहिए".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़