Bigg Boss 18 में बेकाबू हुई सिंघम अगेन की एक्ट्रेस, पहले गाली-गलौज और फिर की हिंसा

सिंघम अगेन हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म की एक एक्ट्रेस बिग बॉस 18 में भी हिस्सा ले रही है. इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंघम अगेन की एक्ट्रेस Bigg Boss 18 में हुई बेकाबू
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस नजर आई थी. वही एक्ट्रेस बिग बॉस 18 हाउस में भी है. इस हफ्ते विवियन डीसेना टाइम गॉड बने और बिग बॉस ने उन्हें आठ कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए कहा, जिन्हें घर से बाहर होना चाहिए. विवियन इसमें सिंघम अगेन की इस एक्ट्रेस का भी नाम लिया. लेकिन चार कंटेस्टेंट को घर के सदस्यों की वोटिंग के जरिये सेव कर लिया गया. लेकिन सिंघम अगेन की इस एक्ट्रेस का साथ किसी ने नहीं दिया. इस तरह घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होने के बाद से ये एक्ट्रेस बेकाबू हो गई है.

बिग बॉस 18 में नजर आ रही सिंघम अगेन की ये एक्ट्रेस सारा अरफीन खान है. बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलता है कि नॉमिनेट होने के बाद से सारा परेशान हैं और वो अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को लगातार निशाने पर ले रही हैं. वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं और हर हद को लांघ रही है. यही नहीं, आने वाले एपिसोड में देखा जा सकेगा सारा पूरी तरह से बेकाबू हो गई हैं और उनके निशाने पर अविनाश के साथ ही विवियन डीसेना भी हैं. वह उनके साथ खूब गाली-गलौज कर रही हैं, गलत बातों का इस्तेमाल कर रही हैं और विवियन डीसेना पर फेंक-फेंककर चीजें मार रही हैं.

वैसे भी बिग बॉस करे बारे में यह बात फेमस है कि यहां हर हफ्ते नॉमिनेशन के दौरान रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. ऐसा ही कुछ इस हफ्ते भी हुआ है. वैसे भी जबसे विवियन डीसेना अविनाश, एलिस और ईशा के साथ दोस्त बने हैं, घर के सारे सदस्य उनके खिलाफ हो गए हैं. वैसे भी रजत दलाल और चाहत पांडे भी लगातार विवियन डीसेना को निशाने पर ले रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi को लेकर BJP का नया दावा, फोटो शेयर कर उठाए सवाल | Bihar Politics
Topics mentioned in this article