श्री कृष्ण के सुदामा का बदला पूरा लुक, सफेद दाढ़ी में 61 साल के मुकुल नाग की तस्वीरें देख कहेंगे- क्या ये वही हैं

90 के दशक का मशहूर धारावाहिक श्री कृष्णा और शिर्डी के साईं बाबा तो आपको याद ही होंगे? इसमें सुदामा और साईं बाबा का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकुल नाग का लुक काफी बदल चुका है क्योंकि वह 61 साल के हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
श्री कृष्ण के सुदामा यानी मुकुल नाग का 30 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

टीवी पर जब भी किसी मेथेलॉजिकल सीरियल की बात की जाती है तो इसमें शिर्डी के साईं बाबा, महाभारत, रामायण और श्री कृष्ण जैसे माइथोलॉजी शो बहुत प्रचलित थे. इन सीरियल में किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी हम उसी रूप में देखना पसंद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं 90 के दशक के सुपरहिट सीरियल शिर्डी के साईं बाबा में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले मुकुल नाग का अंदाज अब कितना बदल गया है और वो इतने सालों बाद कैसे दिखने लगे हैं? अगर नहीं तो आइए हम आपको दिखाते हैं साईं बाबा उर्फ मुकुल नाग की कुछ तस्वीरें सबसे पहले देख लेते हैं शिर्डी के साईं बाबा का किरदार निभा चुके मुकुल नाग की पहले की तस्वीर.

मुकुल नाग की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने इंदिरा मिश्रा नाम की महिला से शादी की, जिससे उनकी दो बेटियां हैं. उनका नाम पाखी और प्रियंवदा नाग है. मुकुल नाग सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं बल्कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और 2017 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ प्रयाग की तरफ से उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement

Advertisement

इतना ही नहीं मुकुल नाग ने कई फिल्मों में भी काम किया 2005 में उन्होंने फिल्म अपहरण में काम किया. इसके अलावा मुकुल 2003 में सत्ता, 2002 में कंपनी और 1999 में मस्त जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं.

Advertisement

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..