कभी सहेली का घर तोड़ने का लगा था इल्जाम... अब कुछ ऐसी दिखती हैं श्री कृष्ण की सुभद्रा, 30 साल बाद रह जाएंगे हैरान

Shri Krishna Subhadra Latest Pics: रामानंद सागर के श्री कृष्ण टीवी सीरियल में कान्या की बहन सुभद्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया कपूर का 30 साल का लुक बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
30 साल में इतनी बदल गई हैं श्री कृष्ण की सुभद्रा यानी सोनिया कपूर
नई दिल्ली:

Shri Krishna Subhadra Aka Sonia Kapur Transformation: रामानंद सागर का श्री कृष्ण टीवी सीरियल साल 1993 से 1997 तक चला, जिसके चलते यह दर्शकों का फेवरेट रहा. वहीं अब इस सीरियल में सुभद्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देगा. टीवी की संस्कारी बहू को लोग वैसे ही रियल लाइफ में भी इमेजिन करते हैं. फैंस को लगता है कि टीवी पर नजर आने वाले बड़े घर की बहू, रियल लाइफ में भी सिर से लेकर पैर तक गहनों से लदी होंगी. सिर पर पल्ला होगा और एक पारंपरिक सूट या फिर साड़ी पहने हुए ही नजर आएंगी. लेकिन एक रील लाइफ बहू का नया अंदाज देखकर आप शायद चौंक जाएंगे. ये रील लाइफ बहू, रियल लाइफ में एक म्यूजिक प्रड्यूसर और सिंगर की पत्नी हैं. जिनकी कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनका सिजलिंग लुक आपको भी हैरान कर देगा.

ये सिजलिंग दीवा हैं सोनिया कपूर. जिन्हें आपने टीवी शोज में सलवार कमीज पहनने वाली संस्कारी बहू के रूप में देखा है. असल में वो बेहद मॉर्डन किस्म की खूबसूरत महिला हैं.

Advertisement
Advertisement

सोनिया कपूर ने साल 2018 में सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर हिमेश रेशमिया से शादी की. ये हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी है जबकि सोनिया कपूर की ये पहली ही शादी है.

Advertisement
Advertisement

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर ने एक दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया. इस बीच हिमेश रेशमिया और कोमल के बीच भी फासले बढ़ते चले गए. जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.  हालांकि अलगाव के बाद भी कोमल ने सोनिया कपूर को अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार नहीं ठहराया.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article