दीपिका कक्कड़ के बेटे रुहान ने बोलना सीखते ही सबसे पहले कहा ये शब्द, शोएब इब्राहिम हुए इमोशनल, बोले- ख़ुशी बयां...

अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी डेली लाइफ के पल शेयर करने वाले शोएब इब्राहिम को उनके बेटे ने पहली बार अब्बा कहा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.

Advertisement
Read Time: 3 mins
शोएब इब्राहिम ने शेयर किया बेटे का खूबसूरत वीडियो
नई दिल्ली:

ससुराल सिमर का फेम एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों यूट्यूब स्टार बन चुके हैं. शादी के बाद दीपिका ने सीरियल्स की दुनिया को तो अलविदा कर दिया लेकिन उनका सोशल मीडिया स्टेटस काफी बढ़ गया है. खासतौर पर पेरेंट्स बनने के बाद शोएब और दीपिका की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. उनका नन्हा से बेटा रुहान भी यूट्यूब वीडियोज में दिखाई देता है और लोग उसे काफी प्यार भी करते हैं. नन्हे रुहान ने हाल ही में बोलना सीखा है और उसने पहली बार जो शब्द कहा उसे सुनकर शोएब काफी भावुक हो गए थे.

Advertisement

जब रुहान ने पहली बार कहा अब्बा  

अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब ने अपने फैंस को बताया कि रुहान ने पहली बार अब्बा कहा तो वो खुशी से उछल पड़े थे. आपको बता दें कि शादी के पांच साल बाद शोएब और दीपिका ने रुहान का वेलकम किया था. जून में रुहान का पहला जन्मदिन मनाया जाना है और उसके लिए पूरा घर एक्साटेड है.

शोएब और दीपिका रुहान को तैयार करके घर के लोगों के लिए शॉपिंग करने निकलते हैं और मॉल में जमकर शॉपिंग की जाती है. जहां रुहान के साथ टाइम पास करते हुए शोएब उसे खिलाते हैं और रुहान पहली बार अब्बा बोलता है. ये शब्द सुनकर शोएब काफी इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि ये अपनी तरह की अलग फीलिंग है. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश है कि रुहान ने पहली बार उनको प्यार से इस नाम से पुकारा है.

मां और बीवी का भी काफी ध्यान रखते हैं शोएब

Advertisement

दीपिका और शोएब इन दिनों अपने व्लॉग को लेकर काफी पॉपुलर हो चुके हैं. दोनों अपनी डेली लाइफ के किस्से और पल व्लॉग के जरिए फैंस के साथ साझा करते हैं और फैंस काफी एन्जॉय करते हैं. शोएब जहां दीपिका का काफी ख्याल रखते हैं वहीं वो अपनी मां की सेहत को लेकर भी लगातार संजीदा दिखाते हैं. उनकी मां ने कितना वॉक किया, वो कितना एक्टिव रहती है, ये सब शोएब अपने चैनल पर बताते रहते हैं. यूजर मां और बीवी के प्रति शोएब की चिंता को देखकर काफी खुश होते हैं और कहते हैं कि ऐसा बेटा और पति सबके पास होना चाहिए.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kenya में सरकार के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन, संसद भवन के एक हिस्से में लगी आग