Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 के दीवाली वीकेंड पर बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, फैंस बोले- यह तो गुड न्यूज है...

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते के इविक्शन हो गया है, जिसमें 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक बेघर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shehzada Dhami is EVICTED This Week: शहजादा धामी हुए बिग बॉस 18 से बाहर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में दीवाली वीक चल रहा है, जिसमें काफी लड़ाइयां देखने को मिल रही है. जबकि हर कोई एक-दूसरे को नॉमिनेट करता हुआ भी नजर आ रहा है. वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात लोग नॉमिनेट हुआ, जिसमें आरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोड़कर और शहजादा धामी का नाम सामने आया. हालांकि ऐसा लग रहा था कि दीवाली सेलिब्रेशन के चलते कोई इविक्शन नहीं होगा. लेकिन मेकर्स ने बाजी पलटी और एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया, जिसके इविक्शन की खबर सुनकर लोग बोले- वह शो में रहना डिजर्व नहीं करते थे. 

यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि शहजादा धामी हैं, जिनका दीवाली वीकेंड पर इविक्शन हुआ है. इस खबर को जानने के बाद लोगों ने खू रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, किसी ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया... लेकिन उन्होंने विवियन को अच्छा जवाब दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, ये उम्मीद थी क्योंकि उनकी फुटेज कम हो गई थी. हालांकि अच्छा लगा जब उन्होंने लाडला को जवाब दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, यह गुड न्यूज है वह शो में रहना डिजर्व नहीं करते थे. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डिसेना और शहजादा धामी के बीच घर की ड्यूटी के कारण लड़ाई देखने को मिली. दरअसल, विवियन, जो अपने सक्सेसफुल करियर के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके चलते शहजादा धामी ने अपना स्टैंड लिया और बताया कि घर में सभी एक समान हैं चाहे बाहर वह कितने भी फेमस हैं. वहीं दोनों कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली. 

Advertisement

बता दें कि शहजादा धामी ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अरमान का किरदार निभाकर काफी फेमस हुए थे. हालांकि उन्हें प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो से बाहर कर दिया था, जिसके बाद शहजादा धामी ने मेकर्स के खिलाफ कई इल्जाम लगाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी