Bigg Boss 16: प्रिंयका चौधरी और टीना दत्ता के कारण शालीन भनोट के निकले आंसू! रोते-रोते कहा- 'मैं बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा...'

Shalin Bhanot Crying In Bigg Boss 16 New Promo: शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता इन दिनों चर्चा में हैं. जहां दोनों की नजदीकियों पर फैंस और सेलेब्स ने सवाल उठाए थे तो वहीं दोनों की फैमिली ने भी इस रिश्ते पर अपना रिएक्शन दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 16 के प्रोमो में रोते दिखे शालीन भनोट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में आए दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. जहां टीना दत्ता को वीकेंड के वार पर एक बार फिर होस्ट सलमान खान की डांट सुननी पड़ी है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट रोते हुए नजर आने वाले हैं. इसका मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं टीना दत्ता प्रोमो में हंसते हुए नजर आ रही हैं. इस प्रोमो पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.  

कुछ ही समय पहले बिग बॉस 16 के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शालीन का घर में बुरा हाल होता दिख रहा है. दरअसल, वीडियो में सुंबुल कहती दिख रही है कि ''शालीन के पास सच्ची में कोई नहीं है ना बात करने को,'' जिस पर निमृत कहती है ''यह दया वाला कार्ड प्ले करेगा.'' वहीं शालीन कहता हुआ नजर आता है कि ''मैने प्रिंयका को बोला मुझे आपसे बात करनी है. लेकिन उसने कहा मैं सोचूंगी.'' इसके कारण वह गुस्से में नजर आता है. वहीं प्रिंयका कहती हैं कि ''करमा यहीं है.'' इसी बीच शालीन कहता हुआ दिखता है कि ''मैं बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा अगले चार दिन.''

Advertisement

बता दें, शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता इन दिनों चर्चा में हैं. जहां दोनों की नजदीकियों पर फैंस और सेलेब्स ने सवाल उठाए थे तो वहीं दोनों की फैमिली ने भी इस रिश्ते पर सवाल उठाया था. हालांकि बीते कुछ हफ्तों से दोनों एक-दूसरे से झगड़ा करते हुए भी नजर आए थे. लेकिन होस्ट सलमान खान के समझाने के बाद दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News