शक्तिमान की प्यार गीता विश्वास का 18 साल बाद चेंज हो गया पूरा लुक, फोटो देख फैन्स ने खाया धोखा, बोले- ये वही पत्रकार है?

पॉपुलर शो शक्तिमान में शक्तिमान की प्रेमिका बनीं गीता विश्वास यानी वैष्णवी महंत को शो से खूब शोहरत मिली थी. 18 सालों में क्यूट सी दिखने वाली गीता विश्वास का लुक पूरी तरह बदल गया है. उनकी नई तस्वीर को देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
शक्तिमान की गीता विश्वास यानी वैष्णवी महंत की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

दूरदर्शन पर आना वाला आइकॉनिक सीरियल शक्तिमान तो आपको याद ही होगा. शक्तिमान यानी गंगाधर हो या फिर गीता विश्वास या फिर महागुरु, इस शो का हर किरदार यादगार रहा. शो में शक्तिमान की प्रेमिका गीता विश्वास का किरदार प्ले करने वाली वैष्णवी महंत को शो से खूब शोहरत मिली थी और आज भी कम ही लोग उनका असली नाम जानते हैं. वो गीता के नाम से ही ज्यादा जानी जाती हैं. क्या आप जानते हैं कि जर्नलिस्ट गीता विश्वास का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं वैष्णवी महंत आज कहां हैं और कैसी नजर आती हैं. आइए वैष्णवी की कुछ ताजा तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

वैष्णवी महंत ने रामसे ब्रदर्स की फिल्म वीराना के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह लाडला, बाबुल, दानवीर और बंबई का बाबू जैसी कई सारी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाईं.

Advertisement
Advertisement

साल 1997 में टीवी पर ‘शक्तिमान' का प्रसारण शुरू हुआ और ये इतना पॉपुलर हुआ कि वैष्णवी, गीता के नाम से हर घर में जानी जाने लगीं और आखिरकार उन्हें वह सफलता मिली जिसका उन्हें इंतजार था.  

Advertisement
Advertisement

इसके बाद हम पांच फिर से, छूना है आसमान, एक लड़की अंजानी सी, कसौटी जिंदगी की और टशन ए इश्क जैसे कई शोज में वैष्णवी नजर आईं, लेकिन शक्तिमान वाली पॉपुलैरिटी उन्हें फिर नहीं मिली.

वैष्णवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें यहां पोस्ट करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब दो लाख फॉलोवर्स हैं. 

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10