‘ये है चाहतें’ की डॉ प्रिशा रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख फैन्स रह गए हैरान

टीवी शो ये है चाहते में सिंगल मदर डॉ. प्रीशा को घर घर में पसंद किया गया. प्रीशा के रोल में शरगुन कौर को समाज और परिवार से जुझते हुए दिखाया गया है. सीधी सादी प्रीशा यानी सिमरन रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
‘ये है चाहतें’ की डॉ प्रिशा रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें घर घर जाना जाने लगा. यह शो कई साल तक चला था. यह शो तलाक के बाद बच्ची रूही के लिए दोबारा शादी करने वाली डॉ. इशिता और उसके पापा रमन भल्ला पर बेस्ड था. यह एक पारिवारिक शो था. इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ‘ये है चाहते' नाम से नया शो ले आए. शो काफी हद तक पहले वाले शो से मिलता जुलता है और शो में डॉ. प्रिशा के रोल में दिखी एक्ट्रेस सरगुन कौर लूथरा. 

 सिंगल मदर प्रीशा को समाज और परिवार से जुझते हुए दिखाया गया है, जो अपने बेटे के लिए समाज के ताने सुनती हैं. सीधी सादी प्रीशा अपने बच्चे को जन्म देने के बाद मर चुकी बहन के बेटे को अपना बेटा मानकर परवरिश करती हैं और किसी को नहीं बताती कि वह उसकी बहन के बेटा है. बता दें कि शो में साड़ी और सूट में दिखने वाली प्रीशा यानी सिमरन बेहद ग्लैरस हैं. रियल लाइफ में वह स्टाइल और ब्यूटी में बड़ी एक्ट्रसेस को भी मात देती हैं. 

 सरगुन कौर लूथरा का जन्म 24 नवंबर 1998 को नई दिल्ली में हुआ. सरगुन कौर लूथरा ने साल 2017 में 'काल भैरव रहस्य' में गौरी के किरदार से टीवी डेब्यू किया था. इस रोल के लिए उन्होंन 20 से ज्यादा बार ऑडिशन दिया था. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करती हैं और उन्होंने 2020 में 'अश्वथामा' से डेब्यू किया था.

सरगुन कौर लूथरा को गिटार बजाने के साथ ट्रैवलिंग और पेंटिंग का भी शौक है. सरगुन कौर लूथरा ने एक्टर बनने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और इस बात के लिए उन्हें कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि उन्हें एक के बाद एक फिल्में और शो मिलता गया. 

सरगुन कौर लूथरा साल 2017 में 'अच्छी लगती हो' और साल 2018 में 'कलेश' म्यूजिक वीडियोज में दिखी था. वहीं कलर्स टीवी के 'तंत्र' में भी वह नजर आईं. 2019 में आई टीवी शो 'कासगंज' में भी दिखीं. वहीं टीवी सीरियल 'मायावी मलिंग' में कैमियो करती दिखीं. 

Advertisement

ये भी देखें :

VIDEO:  अभिनेत्री सान्या को लेकर NDTV से बोले राजकुमार राव, 'दोनों दिल्ली से, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर...'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon