Bigg Boss 18 Eviction: रजत दलाल नहीं बिग बॉस 18 में बेकाबू हुई ये कंटेस्टेंट, मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता!

Mid Week Elimnation In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में रजत दलाल नहीं बल्कि फिजिकल वायलेंस के चलते एक घरवाले को मेकर्स ने बाहर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Eviction: सारा आरफीन खान को बिग बॉस 18 में रहने का फैसला करेंगे सलमान
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 के इस वीक में काफी बहस और लड़ाइयां देखने को मिल रही है. जहां रजत दलाल गालियों और धमकियों से विवियन और अविनाश पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अब एक कंटेस्टेंट के घर के अहम नियम यानी हिंसा करने पर मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसके चलते यह आने वाले हफ्तों में घर का समीकरण बदलता नजर आएगा. दरअसल, बिग बॉस 18 से मेकर्स द्वारा बाहर निकाले जाने वाली कंटेस्टेंट और कोई नहीं एक्ट्रेस सारा आरफीन खान हैं. 

इस खबर से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें एक टास्क के दौरान सारा अपना आपा खो देती हैं और घरवालों को गुस्से में धक्का देती हुई नजर आती हैं. इसके बाद वह बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाती हुई दिखती हैं.  प्रोमो में सारा बेडशीट और तकिए को फाड़ती हुई दिखती हैं. जबकि शिल्पा शिरोड़कर और चुम दरंग उन्हें रोकती दिखती हैं. 

Advertisement

आगे वह चिल्लाती और उन्हें धक्का देती हुई दिखती हैं. वहीं सारा के रति अरफीन विवियन पर चिल्लाते हुए कहते हैं, तूने उसका दिल तोड़ा है. इसके बाद सारा लिविंग एरिया में आती हैं और चीजें विवियन के ऊपर फेंकती हैं. इतना ही नहीं वह अविनाश से बहस करते हुए उन्हें धक्का देती हुई भी दिखती हैं. जबकि ईशा भी इस लड़ाई में हर्ट होते हुए नजर आते हैं. उन्हें रोकने की कोशिश में अन्य घरवाले हैरान नजर आते हैं. 

Advertisement

इसके चलते कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिजिकल वायलेंस के चलते सारा आरफीन को घर से बाहर कर दिया गया है. इस खबर के चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. गौरतलह है कि इससे पहले सारा खान ने खुलासा किया था विवियन की एक्स वाइफ वाहबीज डोराबजी ने उनके बिहेवियर को लेकर चेतावनी दी थी और बताया था कि उनके रिश्ते के दौरान चीजें उसके लिए कितनी कठिन थीं।
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NZ Vs SA : South Africa को हराकर फाइनल में पहुंचा New Zealand | Champions Trophy 2025 |Breaking News