बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार, सलमान खान के सामने भिड़े दो कंटेस्टेंट तो इस घरवाले को पड़ी भाईजान की फटकार, बोले- जिस वक्त...

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 First Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के एपिसोड्स में लड़ाइयां खूब देखने को मिल रही है. वहीं हर कंटेस्टेंट अपने हक के लिए आवाज उठाते हुए और दर्शकों का ध्यान खींचते हुए नजर आते हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुनरत्न सदावारते , करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसी बीच नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सलमान खान बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार का आगाज करते हुए नजर आ रहे हैं और घरवालों की क्लास लगाते हुए और मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. 

सामने आए प्रोमो की शुरूआत एक टास्क से होती है. जहां घरवाले एक-दूसरे के चेहरे से मुखौटे उतारते हुए नजर आएंगे. वहीं शहजादा धामी और आफरीन खान अपना गुस्सा अविनाश पर निकालते नजर आएंगे. जबकि चाहत एक बार फिर विवियन पर वार करती हुई नजर आएंगी. इस दौरान दोनों के बीच तगड़ी बहस होती दिखेगी, जबकि सलमान खान वहीं मौजूद होंगे. 

Advertisement

आगे गुणरत्न से सलमान खान मजाक मस्ती करते हुए दिखेंगे. जबकि नायरा बनर्जी से वह कहेंगे- आप घर में केवल चार बार ही नजर आई हैं. जिस वक्त बात करना है उस वक्त बात नहीं करती हो. जिस वक्त बात नहीं करना है उस वक्त बात कर रही हो. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. जहां लोग नायरा को बेचारी कहते दिख रहे हैं तो वहीं विवियन को लोग उनके बात करने के तरीके के कारण छपरी कहते हुए दिख रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि चाहत को पता है कि फुटेज कैसे लेनी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस वीकेंड का वार पर सलमान खान विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की टीम यानी राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत का वेलकम करते हुए दिखेंगे. जबकि लाफ्टर शेफ के कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और सुदेश लहरी शो का हिस्सा बनेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10